शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China wants to manage disputes with U.S.
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (08:44 IST)

अमेरिका के साथ विवादों को सुलझाना चाहता है चीन, लेकिन...

अमेरिका के साथ विवादों को सुलझाना चाहता है चीन, लेकिन... - China wants to manage disputes with U.S.
बीजिंग। चीन ने कहा है कि वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच के विवादों का हल और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना चाहता है। लेकिन यह केवल दोनों देशों के सभी हितों विशेषकर ‘एक चीन की नीति’ के सिद्धांतों का पालन करके ही संभव है।
 
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने एक समारोह के दौरान कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने सभी विवादों का हल चाहता है लेकिन यह केवल दोनों देशों के सभी हितों विशेषकर 'एक चीन की नीति' के सिद्धांतों का पालन करके ही संभव है।
 
वांग ने कहा कि चीन और अमेरिका ने अपने संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि हमारी ईच्छा है कि एक चीन के सिद्धांत पर मजबूती से टिके रहने और दोनों देशों के आपसी हितों का सम्मान करने के साथ नई सरकार के साथ बातचीत की जाए।
 
उन्होंने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास, सहयोग, विवादों का प्रबंधन और नियंत्रण तथा स्वस्थ विकास को बढ़ावा देना चाहता है ताकि दोनों देशों के लोगों का व्यापक हित संभव हो सके।
 
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने से पहले ही 'एक चीन की नीति' पर अपनी मंशा प्रकट कर दी थी। चीन का मानना है कि ताईवान एक जिद्दी प्रांत है जिस पर यदि जरूरत पड़ी तो बलपूर्वक नियंत्रण लाया जा सकता है। हालांकि ताईवान चीन द्वारा किसी भी तरह के नियंत्रण को नहीं मानता है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
निक्की हेेली होंगी संरा में अमेरिकी राजदूत