निक्की हेेली होंगी संरा में अमेरिकी राजदूत
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेेली को संयुक्त राष्ट्र (संरा) के राजदूत बनने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
सीनेट में निक्की हेेली के पक्ष में 96 मत जबकि उनके खिलाफ सिर्फ चार मत पड़े। विपक्ष में मतदान करनेवालों में तीन डेमोक्रेटिक सीनेटर्स टॉम उडेल, क्रिस कून्स और मार्टिन हेनरिक तथा एक स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सैंडर्स थे।
इस दौरान 45 वर्षीय हेेली की अधिकतर सांसदों ने प्रशंसा किया जबकि कुछ ने उनके पास विदेश नीति को लेकर अनुभव को कमतर बताया। कून्स ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए विदेश मामलों में उच्च स्तरीय विशेषज्ञता चाहिए, इसे कोई पद पर जाने के बाद नहीं सीख जाएगा।'
इससे पहले कल, सीनेट की 21 सदस्यीय विदेश संबंध समिति ने उन्हें अपनी मंजूरी दे दी थी। यहां पर भी सिर्फ दो डेमोक्रेटिक समिति सदस्य कून्स और उडेल ने उनका विरोध किया था। (वार्ता)