गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China helps Pakistan terrorist in United nations, Stops India USA proposal
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (13:00 IST)

चीन का पाकिस्तान प्रेम, 4 माह में चौथी बार बना आतंकियों का मददगार, रोका भारत और USA का रास्ता

चीन का पाकिस्तान प्रेम, 4 माह में चौथी बार बना आतंकियों का मददगार, रोका भारत और USA का रास्ता - China helps Pakistan terrorist in  United nations, Stops India USA proposal
संयुक्त राष्ट्र। चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया। चीन ने विश्व निकाय में किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को 4 महीनों के अंदर चौथी बार बाधित किया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान से जुड़े हुए थे।
 
ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति’ के तहत महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित कर दिया है।
 
हालिया महीनों में यह चौथी बार है जब चीन ने ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति’ के तहत पाकिस्तान स्थित किसी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को बाधित किया है।
 
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था। भारत भी 2020 में महमूद को वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद में महिला से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में घुसाई रॉड, बोरी में सड़क पर मिली... क्या बेटियां ऐसे ही मरती रहेंगी?