• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (15:06 IST)

चीन में कनाडाई विंगसूट जंपर की मौत

चीन में कनाडाई विंगसूट जंपर की मौत - China
बीजिंग। चीन में विंगसूट जंप का प्रयास करते समय एक कनाडाई व्यक्ति की मौत हो गई। स्टेट मीडिया ने यह खबर दी है। पंखों वाले परिधान पहनकर एक विमान या पहाड़ से छलांग लगाने वाले इस खेल में मौत की यह हालिया दुर्घटना है।

शिन्हुआ संवाद एजेंसी ने शुक्रवार को खबर दी है कि एक विंगसूट विशेषज्ञ 28 वर्षीय ग्राहम डिकिनसन का शव गुरुवार को मध्य हुनान प्रांत के तियानमेन माउंटेन नेशनल फॉरेस्ट पार्क में एक चट्टान पर पड़ा मिला। यह क्षेत्र प्रभावशाली बलुआ पत्थरों के लिए प्रसिद्ध है और यह कई विंगसूट जंप के उत्साह रखने वाले लोगों को आकर्षित करती है। हंगरी के विंगसूट जंपर विक्टर कोवट्स की वर्ष 2013 में इसी राष्ट्रीय पार्क में मौत हो गई थी।
 
वर्ल्ड विंगसूट लीग (डब्ल्यूडब्ल्यूएल) ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि जब वह कूद से लौटकर नहीं आया तो बुधवार को उसके लापता होने की जानकारी दर्ज कराई गई। डब्ल्यूडब्ल्यूएल ने बताया कि अपने जीवन में डिकिनसन ने कुल 2,250 छलांगों में भाग लिया था। (भाषा)