• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain will get a new prime minister today
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (08:20 IST)

ब्रिटेन को आज मिलेगा नया प्रधानमंत्री, लिज ट्रस का पीएम बनना लगभग तय

Britain
ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज ट्रस और भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बीच मुकाबला है। पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्य वोटिंग कर चुके हैं और आज नतीजों का ऐलान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज ट्रस भले ही सांसदों के वोट हासिल करने में पीछे रही हों, लेकिन फाइनल मुकाबला पार्टी मेंबर्स के वोटों से तय होना है और लिज यहां ऋषि से काफी आगे मानी जा रही हैं। माना जा रहा है कि उनका लिज का पीएम बनना लगभग तय है।

माग्रेट थैचर और थेरेसा मे के बाद लिज ब्रिटेन की तीसरी महिला पीएम होंगी। वर्तमान में 18 देशों में महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में हैं। 15 देशों में पीएम तो 3 देशों में राष्ट्रपति हैं।

बता दें कि 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था। एक सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ट्रस ही बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
Weather Update: हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?