शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain's New £5 Note contains meat
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (08:28 IST)

ब्रिटेन में पशुओं की चर्बी से बने नोट पर बवाल

ब्रिटेन में पशुओं की चर्बी से बने नोट पर बवाल - Britain's New £5 Note contains meat
लंदन। ब्रिटेन के सबसे बड़े हिन्दू मंदिरों में से एक ने भक्तों से पांच पाउंड के नए नोट दान में नहीं देने का अनुरोध किया है क्योंकि यह पता चला है कि इन नोटों में पशुओं की चर्बी के अंश हैं।
 
लीसेस्टर में श्री सनातन मंदिर ने यह घोषणा ऐसे समय की जब एक दिन पहले बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पुष्टि की कि पांच पाउंड के नोटों में चर्बी के अंश हैं।
 
मंदिर प्रमुख विभूति आचार्य ने कहा कि इससे हिन्दुओं के बीच नाराजगी है क्योंकि इनमें से अनेक शाकाहारी होते हैं और पशुओं को नुकसान पहुंचाने में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मंदिर की समिति इन नोटों पर प्रतिबंध पर विचार कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
1 दिसंबर : विश्व एड्स जागरूकता दिवस