• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain imposed on 5 Russian banks
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (21:53 IST)

Russia Ukraine-Conflict : ब्रिटेन ने 5 रूसी बैंकों पर लगाए प्रतिबंध, बोरिस जॉनसन ने कही बड़ी बात

Russia Ukraine-Conflict : ब्रिटेन ने 5 रूसी बैंकों पर लगाए प्रतिबंध, बोरिस जॉनसन ने कही बड़ी बात - Britain imposed on 5 Russian banks
लंदन। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई को लेकर ब्रिटेन ने मंगलवार को 5 रूसी बैंकों और इस देश के 3 बेहद अमीर लोगों पर सख्त प्रतिबंध लगाए। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद को बताया कि यह यूक्रेन के 2 अलगाववादी क्षेत्रों में रूसी सैनिकों के प्रवेश के खिलाफ जवाबी उपायों की 'पहली कड़ी' है।

 
ब्रिटेन ने रोसिया, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोम्सव्याज बैंक और ब्लैक सी बैंक के अलावा रूस से ताल्लुक रखने वाले 3 अरबपतियों (गेनेडी टिमचेंको, बोरिस रोटेनबर्ग और इगोर रोटेनबर्ग) पर प्रतिबंध लगाए हैं। ये तीनों अरबपति पुतिन के करीबी होने के चलते पिछले कई वर्षों से अमेरिकी प्रतिबंध सूची में शामिल रहे हैं।

 
जॉनसन ने संसद से कहा कि यह उन जवाबी उपायों की पहली कड़ी, पहली बाधा है जिसे हम लागू करने के लिए तैयार हैं। अगर हालात और ज्यादा बिगड़ते हैं तो हम तेजी के साथ प्रतिबंधों में इजाफा करेंगे। हमें लंबे संकट के लिए खुद को मजबूत करना चाहिए।

 
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस चुनौती से निपटेगा। इस मजबूत इरादे के साथ कि हम पुतिन को हमारे महाद्वीप की प्रकृति का स्वरूप बिगाड़ने की अनुमति नहीं देंगे। रूस ने मंगलवार को नए विधेयक के साथ यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों पर कब्जा जमाने की तैयारी कर ली जिससे उसे वहां सैनिकों को तैनात करने की अनुमति मिल जाएगी। रूस ने ये नए विधेयक तब पेश किए हैं, जब 1 दिन पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी।
ये भी पढ़ें
लश्कर ए तैयबा का संदिग्ध आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार