सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia-Ukraine Controversy, Ukraine- Russia conflict, NATO
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (19:01 IST)

Ukraine- Russia Conflict: विवाद के 3 दशक, इतिहास के वो विवाद जिसकी वजह से 2022 में युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस- यूक्रेन

Russia-Ukraine Controversy
रूस और यूक्रेन आमने-सामने हैं, दोनों देशों की वजह ये दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है, जबकि भारत ने तटस्‍थता का रास्‍ता चुना है।

युद्ध की इस आशंका और तनातनी के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुगांस्क इलाकों को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देकर बारूद में एक तरह से चिंगारी फेंकने का काम कर दिया है। अब ये समझ लीजिए कि दोनों देश युद्ध की कगार पर हैं।

आखि‍र क्‍या ऐसी वजह है कि दोनों देश बैटल ग्राउंड में आकर खडे हो गए हैं। इसके लिए दोनों देशों के विवाद के इतिहास में जाना होगा। युद्ध के इस मुहाने पर पहुंचे दोनों देशों की दुश्‍मनी कोई आज की नहीं, बल्‍कि यह करीब 3 दशक पुरानी अदावत है।