गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suspected Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (22:12 IST)

लश्कर ए तैयबा का संदिग्ध आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार

लश्कर ए तैयबा का संदिग्ध आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार - Suspected Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Jammu and Kashmir
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि संदिग्ध आतंकी की पहचान एलाहीपुरा निवासी दानिश शाह उर्फ हरीस के रूप में की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपुरा के अलूसा इलाके में एक आतंकी की गतिविधियों के बारे में एक गुप्तसूचना मिलने के बाद पुलिस ने थलसेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ वहां एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की। उन्होंने बताया कि वहां पैदल यात्रियों और वाहनों की जांच के दौरान दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें
तो क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार बनेंगे नीतीश कुमार, क्या बोला विपक्ष?