शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist killed in Shopian encounter
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (12:44 IST)

शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान शहीद

शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान शहीद - Terrorist killed in Shopian encounter
जम्मू। शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए।
 
कश्मीर जोन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकी मारा गया है। जवानों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
 
सुत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं। दोनों जवानोँ की पहचान 1 आर आर के संतोष यादव और रोमित चौहान के रूप में की गई है। 
 
मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों जवानों की शहादत की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका है।
 
आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डालने के लिए कई मौके दिए थे। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाकर्मी इलाके में छिपे दूसरे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु फिलहाल अभियान जारी है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैनपोरा के चेरमार्ग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के तुरंत बाद वहां पहुंचे एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया हुआ था। जैसे ही सुरक्षाबलों का दल संदिग्ध स्थान के नजदीक पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखे हुए हैं।