गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boris Johnson
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (09:21 IST)

बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के विदेश मंत्री

Boris Johnson लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के विदेश मंत्री
लंदन। लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
      
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया। ब्रिटेन में गत माह हुए  जनमत संग्रह में श्री जॉनसन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अमेरिका का विदेश विभाग ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के साथ काम करने को लेकर तैयार है। 
       
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री जानसन के साथ काम करना चाहता है और इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ब्रिटेन के साथ अपनी 'गहरे और स्थायी' संबंधों की वजह से ब्रिटिश अधिकारियों के साथ काम करने में सक्षम हो जाएगा। 
      
गत माह ब्रिटेन की यूरोपीय संघ की सदस्यता के संबंध में हुए जनमत संग्रह के दौरान जॉनसन ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जब मेट्रो स्टेशन पर दिखा सांप...