गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast outside independent candidate's office in Balochistan
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (15:38 IST)

चुनाव से पहले पाकिस्तान में धमाके, 25 की मौत

चुनाव से पहले पाकिस्तान में धमाके, 25 की मौत - Blast outside independent candidate's office in Balochistan
blast in baluchistan: पाकिस्तान में आम चुनाव से 1 दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान (Balochistan)  प्रांत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट (Blast) में 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में खानोजई क्षेत्र स्थित निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ।
 
पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कराची में कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि बम उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर एक बैग में रखा गया था जिसमें 'टाइमर' लगा था। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होना है और इससे पहले बलूचिस्तान में हिंसा चरम पर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरदा विस्फोट कांड के बाद इंदौर प्रशासन हुआ सतर्क, 6 पटाखा गोदाम सील