मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bill introduced in US Congress to counter China's propaganda
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (19:14 IST)

चीन के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक पेश

वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में चीन के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए एक विधेयक पेश किया गया है, जिनमें चीन की सरकार द्वारा समर्थित दुष्प्रचार तंत्र के खिलाफ एक नया प्रतिबंध प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है।

रिपब्लिकन अध्ययन समिति के अध्यक्ष एवं सांसद जिम बैंक्स और सीनेटर टॉम कॉटन ने बुधवर को चीनी दुष्प्रचार निरोधक विधेयक पेश किया। इस विधयेक की जांच अमेरिकी विदेश मंत्री करेंगे ताकि यह पता लगा सके कि क्या नया प्राधिकार यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाया जा सकता है या नहीं।

इस विधेयक को रिपब्लिक पार्टी की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर गठित अध्ययन समिति की अनुशंसा पर तैयार किया गया है और यह यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट (यूएफडब्ल्यूडी) पर प्रतिबंध का अधिकार देता है। बता दें कि यूएफडब्ल्यूडी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की विदेश में प्रभाव डालने के लिए बनाई गई शाखा है।

बैंक्स ने कहा, यूनाइटेड फ्रंट सीधे तौर पर उइगर जनसंहार और चीन में ईसाई समुदाय के दमन में शामिल है, लेकिन उसका अंतिम लक्ष्य इस दमन की नीति को पूरे विश्व में फैलाना है।

उन्होंने कहा, वॉशिंगटन में नेतृत्व भले बदल गया है, लेकिन चीन की राजनीतिक युद्धनीति नहीं बदली है। कांग्रेस पर यह जिम्मेदारी आ गई है कि वह कम्युनिस्ट पार्टी के दुष्प्रचार को उजागर करे और उसका मुकाबला करे। हम शांत नहीं बैठ सकते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार 6 महीने के भीतर अपनी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करेगी : मनीष सिसोदिया