गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बिडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाते कहा, ट्रंप को अलगाव और उथल-पुथल में आनंद आता है
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (10:48 IST)

बिडेन ने ट्रंप पर लगाया आरोप, कहा- अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं

Joe Biden | बिडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाते कहा, ट्रंप को अलगाव और उथल-पुथल में आनंद आता है
मेकन (अमेरिका)। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अलगाव और उथल-पुथल में आनंद आता है और वे कोविड-19 से निपटने में अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
शुक्रवार को मिशिगन के साउथफील्ड में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर ट्रंप की नीतियों की वजह से देश को भारी कीमत चुकाना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नफरत कभी खत्म नहीं होती। यह सिर्फ छुप जाती है और अगर इसे ऑक्सीजन मिल जाए तो यह बढ़ने लगती है। अमेरिका में राष्ट्रपति से लेकर आम लोगों तक नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
 
बिडेन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को अलगाव और उथल-पुथल में आनंद आता है। कोरोनावायरस से निपटने और इस देश की रक्षा करने में उनकी विफलताओं से हमारा ध्यान हट जाए, इसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि वे अब भी सपनों की दुनिया में जी रहे हैं और लगातार हमें यह कह रहे हैं कि किसी चमत्कार की तरह वायरस इस दुनिया से लापता होने जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र में वादों की भरमार, 10 लाख को मिलेंगी नौकरियां