गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Barack Obama said, Harris will prove to be a great President of America
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (19:44 IST)

बराक ओबामा बोले, अमेरिका की शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी हैरिस

पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मिशेल ने भी किया कमला हैरिस का समर्थन

Kamala Harris
Former US President Obama supports Kamala Harris: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया और कहा कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी। ओबामा ने हैरिस से कहा कि नवम्बर में होने वाले चुनाव में आपको जीत दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
 
उपराष्ट्रपति हैरिस को देश के दो सबसे लोकप्रिय डेमोक्रेट का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त हो गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने हैरिस (59) का समर्थन किया। इससे रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनकी चुनौती और मजबूत होगी। ALSO READ: जो बाइडेन के हटने के बाद कमला हैरिस की जीत के बारे में सर्वे क्या कहते हैं?
 
कमला हैरिस के समर्थन में जारी किया वीडियो : ओबामा ने रविवार को राष्ट्रपति बाइडन के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद तुरंत हैरिस का समर्थन नहीं किया था। ओबामा ने उपराष्ट्रपति का समर्थन करने के लिए एक वीडियो जारी किया। ओबामा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में मिशेल और मैंने अपनी मित्र कमला हैरिस को फोन किया। हमने उनसे कहा कि हमें लगता है कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी। ALSO READ: कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो अमेरिका के लिए होगा खतरनाक, तुलसी गबार्ड ने बताया हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी
 
मिशेल बोलीं- हमें आप पर गर्व : इस महत्वपूर्ण समय में हम नवंबर में होने वाले चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (62) ने फोन पर हैरिस से कहा कि मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर बहुत गर्व है और हम आपको इस चुनाव में जीत दिलाने और ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति कार्यालय) तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मिशेल ओबामा ने कहा कि मुझे आप (कमला हैरिस) पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होगा।
हैरिस ने समर्थन और उनकी दोस्ती के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप दोनों का धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हम इसके साथ कुछ बेहतर करेंगे। समर्थन की घोषणा करते हुए एक संयुक्त बयान में ओबामा दंपति ने हैरिस की सराहना की। ALSO READ: कमला हैरिस का बड़ा हमला, अमेरिका को पीछे ले जाना चाहते हैं ट्रंप
 
कमला के पास नजरिया और क्षमता : बयान में कहा गया है कि कमला के पास वह नजरिया, क्षमता और ताकत है, जिसकी इस महत्वपूर्ण समय में जरूरत है। हैरिस के पास इस चुनाव को जीतने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने की क्षमता है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था। अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala