शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina left the country
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2024 (15:05 IST)

बांग्लादेश में बवाल, PM हाउस में घुसे हजारों प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा

Hasina
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina left country: भारत की पड़ोसी बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। इस बीच, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं। बांग्लादेश में हुई हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा ‍दे दिया है, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गईं। 
 
बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते अधिकारियों ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी और अनिश्चितकाल के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया। भारत ने भी बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों सहित सभी भारतीयों को आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। प्रदर्शनकारी हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
 
सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी एक ‘असहयोग कार्यक्रम’ चला रहे हैं। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तथा फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। सरकारी एजेंसियों ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद है। 
 
‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन प्लेटफॉर्म’ ने सरकार के इस्तीफे की एक सूत्री मांग के साथ आज से पूर्ण ‘असहयोग’ आंदोलन का आह्वान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री हसीना ने कहा था कि विरोध के नाम पर बांग्लादेश में तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र, नहीं बल्कि आतंकवादी हैं और उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करती हूं कि इन आतंकियों से सख्ती से निपटा जाए। 
 
ये भी पढ़ें
उद्धव 6 अगस्त से 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे, इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलेंगे