मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh government set up hotline
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (20:05 IST)

बांग्लादेश सरकार ने हॉटलाइन स्थापित की, मंदिरों पर हमलों की जानकारी देने का किया आग्रह

Attacks on temples
ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक हॉटलाइन स्थापित की है जिसमें लोगों से हिन्दू मंदिरों, गिरजाघरों या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर हमलों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत जाने के बाद अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की खबरों के बीच यह कदम उठाया गया है।

 
दैनिक अखबार 'प्रथम आलो' ने मंगलवार को बताया कि धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने उपासना स्थलों पर हमलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना के हवाले से खबर में कहा गया कि यदि किसी मंदिर, गिरजाघर या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया जाता है तो अनुरोध है कि इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Kannauj मामले में पीड़िता की बुआ के बयान से नया मोड़, नवाब सिंह यादव को फंसाने के लिए पंडितों की साजिश