• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh
Written By
Last Modified: ढाका , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (12:47 IST)

हमलावरों में शामिल था बांग्लादेश आवामी लीग के नेता का बेटा?

Bangladesh
ढाका। बांग्लादेश के सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक वरिष्ठ नेता का बेटा भी ढाका के रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले के 7 हमलावरों में शामिल हो सकता है। मीडिया में रविवार को आई खबरों में ऐसी आशंका जताई गई है। इस घटना में हमलावरों ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी।

 
'बीडी न्यूज' की खबर के अनुसार पार्टी की ढाका शाखा के नेता और बांग्लादेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपमहासचिव एसएम इम्तियाज खान बाबुल का बेटा रोहन इब्ने इम्तियाज की पहचान हमलावरों में से एक रूप में हुई है। उनकी पहचान पार्टी के ही एक अन्य नेता ने की है। बाबुल ने इस वर्ष 4 जनवरी को अपने बेटे के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
'बीडी न्यूज' ने फिलहाल आवामी लीग की ढाका शहर की निष्क्रिय इकाई के उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी के हवाले से लिखा है कि मीडिया और फेसबुक पर तस्वीरें आने के बाद हमने उसकी (रोहन) पहचान इम्तियाज बाबुल के बेटे के रूप में की है। रोहन ने ढाका के अमीर परिवारों में पसंद किए जाने वाले स्कूल 'स्कूलास्टिका' से ये लेवल किया है। उसकी मां इसी स्कूल में शिक्षिका हैं।
 
उसके पूर्व सहपाठियों ने रोहन के माता-पिता के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है, वहीं निगरानी संस्था एसआईटीई इंटेलिजेंस ने ट्विटर पर तस्वीर डाली है। संस्था द्वारा डाली गई यह तस्वीर कथित रूप से इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी हमलावरों की तस्वीर है।
 
सेना का कहना है कि ढाका के इस रेस्तरां पर हुए हमले और अभियान के दौरान 6 हमलावर मारे गए हैं जबकि 20 बंधक (ज्यादातर विदेशी) भीतर मृत मिले। पुलिस ने बाद में 5 शवों की तस्वीरें जारी कीं, जो उनके अनुसार हमलावर थे।
 
रिश्तेदारों का कहना है कि लेकिन इनमें रोहन की तस्वीरें नहीं हैं। एसआईटीई या पुलिस द्वारा दिए गए नाम या तस्वीरों में भी रोहन का जिक्र नहीं है। एसआईटीई ने 5 हमलावरों की पहचान अबु उमर, अबु सलाम, अबु रहीम, अबु मुस्लिम और अबु मुहरिब अल-बंगाली के रूप में की है।
 
पुलिस ने जो नाम बताए हैं, वे हैं- आकाश, बिकास, डॉन, बधोन और रिपन। पुलिस महानिरीक्षक एकेएम शहीदुल हक ने मीडिया से कहा कि 5 हमलावर आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य थे।
 
उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ वक्त से इनकी तलाश थी। चौधरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर रोहन की तस्वीरें आने के बाद से वे बाबुल से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। बाबुल द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार 20 वर्षीय रोहन बीआरएसी विश्वविद्यालय का छात्र था।
 
ऐसा कहा जा रहा है कि बाबुल 25 दिसंबर 2015 को अपनी पत्नी का इलाज कराने भारत गए और 30 दिसंबर को ढाका से उन्हें सूचना दी गई कि रोहन घर वापस नहीं लौटा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गोमुख ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटकर भागीरथी में गिरा (फोटो)