• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Baluchistan
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (10:01 IST)

बलूचिस्तान आंदोलन को बड़ा झटका, नहीं मिला अमेरिका का साथ

बलूचिस्तान आंदोलन को बड़ा झटका, नहीं मिला अमेरिका का साथ - Baluchistan
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान की एकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'सरकारी की नीति यह है कि हम पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करते हैं और हम बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते।'
 
किर्बी दरअसल पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के अंदर और बाहर दोनों ओर से प्रांत की आजादी की मांगें बढ़ने और वहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाजें तेज होने से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
किर्बी से पूछा गया था, 'बलूचिस्तान पर अमेरिका का क्या रूख है? क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री :नरेंद्र मोदी: ने यह मुद्दा उठाया है।'
 
उन्होंने जवाब दिया, 'अमेरिकी सरकार पाकिस्तान की एकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करती है और हम बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते।'
 
बीते 15 अगस्त को देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित और बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि इन स्थानों के लोगों ने उन्हें उनके मुद्दे उठाने के लिए शुक्रिया कहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में कर्फ्यू से कम रही ईद की रौनक