• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (10:34 IST)

कश्मीर में कर्फ्यू से कम रही ईद की रौनक

कश्मीर में कर्फ्यू से कम रही ईद की रौनक - Curfew in Kashmir
श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर में अलगाववादी संगठनों के मंगलवार को ईद उल अजहा की नमाज के बाद यूनाइटेड नेशंस मिलिटरी ऑब्जर्वर (यूएनएमओ) 'ऑफिस चलो' आह्वान के मद्देनजर समूची घाटी में सुबह से कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसके कारण मस्जिदों में धार्मिक सभाएं नहीं हो सकीं।
 
अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फेंस के दोनों धड़ों और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने लोगों से ईद की नमाज के बाद 'ऑफिस चलो' का आह्वान किया था। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए घाटी भर में और श्रीनगर में कड़ा कर्फ्यू लगाया गया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाबल के जवानों और राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है।
 
कर्फ्यू के कारण ईद उल अजहा की रौनक फीकी रही और यहां ईदगाहों, पवित्र स्थलों और खुले मैदानों में धार्मिक सभाएं नहीं हो सकीं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मारा गया कुख्यात आईएस आतंकी अदनानी