Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (11:46 IST)
ट्रंप की नकल उतारना जारी रखूंगा : बाल्डविन
लंदन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप की नकल उतारने के कारण निशाने पर आए 'सैटरडे नाइट लाइव' के प्रस्तोता एलेक बाल्डविन ने कहा है कि वह ट्रंप की नकल उतारना जारी रखेंगे।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की एक खबर के अनुसार, बाल्डविन गेम शो पर आधरित कार्यक्रम 'मैच गेम' प्रस्तुत करने वाले हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के प्रति जिम्मेदारियों के बावजूद वह सैटरडे नाइट लाइव के लिए वक्त निकालने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं जितनी नकल उतार सकता हूं उतारता रहूंगा।' बाल्डविन ने हाल ही में आयोजित ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन की नकल उतारी थी जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर एनबीसी के इस कार्यक्रम को बकवास करार दिया था। (भाषा)