रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. baily sailers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (14:49 IST)

मृत पिता से मिले हैं बेटी को बर्थडे गिफ्ट्स

मृत पिता से मिले हैं बेटी को बर्थडे गिफ्ट्स - baily sailers
नई दिल्ली। बेली सेलर्स नाम की एक युवती को उसके पिता की मौत के 5 साल बाद भी बर्थडे गिफ्ट्स आ रहे हैं। पिछले पांच सालों से सेलर्स को उनके बर्थडे पर फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता और बर्थडे कार्ड आता है। इस साल भी उनके 21वें बर्थडे पर गिफ्ट्स और कार्ड आए। बेली ने बताया, 'जब मैंने यह कार्ड खोला, तो मैंने उन्हें विशेष रूप से मेरे साथ महसूस किया। इससे मुझे खुशी महसूस होती है।'
 
विदित हो कि बेली सेलर्स के पिता माइकल सेलर्स की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। बेली ने ट्वीट कर बताया था, 'जब में 16 साल की थीं तो पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने मरने से पहले मेरे हर बर्थडे के लिए गिफ्ट ऑर्डर किए थे जो हर साल मुझे मिलते हैं। उन्होंने लिखा कि यह मेरे पिता का आखिरी गिफ्ट है। मैं पिता का बहुत याद करती हूं।' 
 
बेली ने ट्विटर पर पिता के द्वारा दिए गिफ्ट्स की फोटो पोस्ट की। साथ ही उन्होंने पिता द्वारा भेजा गया पत्र भी पोस्ट किया। पिता ने पत्र में लिखा, 'बेली ये मेरा आखिरी लव लेटर है। मैं नहीं चाहता हूं कि तुम आंसू बहाओ क्योंकि तुम्हें पता है मैं अच्छी जगह पर हूं। तुम मेरे जीवन का अनमोल रत्न हो। तुम्हारा 21वां जन्मदिन है। मैं चाहता हूं कि तुम अपनी मां की इज्जत करो और खुश रहो।'
ये भी पढ़ें
यहां 7 घंटे में खत्म हो जाता है एक साल