मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Son, Sacrifice, Tantric
Written By
Last Updated :रायपुर , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (21:59 IST)

तांत्रिक ने ऐसा क्या कहा कि पिता ने दे दी पुत्र की ​बलि

तांत्रिक ने ऐसा क्या कहा कि पिता ने दे दी पुत्र की ​बलि - Son, Sacrifice, Tantric
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बैगा (तांत्रिक) के कहने पर पिता ने अपने पुत्र की बलि चढ़ा दी है। पुलिस ने पिता और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बलौदा बाजार जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेरा गांव में बैगा राजेश यादव (19) के कहने पर रामगोपाल पटेल (39) ने अपने पुत्र रूपेश (13) की बलि चढ़ा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 25 तारीख को रूपेश का क्षत-विक्षत शव उसके घर से बरामद किया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब उसके पिता पर शक हुआ। जब पुलिस ने पिता से पूछताछ की तब पिता रामगोपाल ने बताया कि उसने भूत-प्रेत से पीछा छुड़ाने के लिए अपने पुत्र की बलि दे दी। रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके सिर में चोट पहुंचाई। रामगोपाल ने बाद में बालक के लिंग को काट दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पटेल ने पुलिस को बताया कि उसे महसूस हो रहा था कि उसके सिर पर भूत-प्रेत का साया है। इसके बाद उसने बैगा राजेश यादव से संपर्क किया। बैगा यादव ने बताया कि भूत-प्रेत उसे प​रेशान कर रहे हैं और जब वह अपने पुत्र की बलि देगा तब वह इस समस्या से छुटकारा पा सकेगा। इसके बाद पटेल ने अपने बेटे की बलि दे दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पटेल को पुत्र की बलि देने के आरोप में तथा बैगा को आपराधिक षड्यंत्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)