शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anand Sharma
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (17:37 IST)

कमजोर मोदी नहीं कर सकते संसद का सामना

कमजोर मोदी नहीं कर सकते संसद का सामना - Anand Sharma
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राफेल रक्षा सौदे तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों पर उठे सवालों से 'कमजोर' पड़ गए हैं और विपक्ष का मुकाबला करने में असमर्थ हैं इसलिए गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद संसद का शीतकालीन सत्र बुलाया गया है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां कहा कि यदि संसद का सत्र गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बुलाया गया होता तो वहां की जनता को मोदी सरकार की असलियत का पता लग जाता।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं, निवेश घट रहा है, वित्तीय घाटा बढ़ रहा है, विनिर्माण क्षेत्र में जबरदस्त मंदी है और छोटे कारोबारी तथा आम जनता परेशान हैं। उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बजाय मंत्री पद की आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और मोदी रक्षा सौदा नियमों को तोड़कर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में संदेह के घेरे में आ गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि मोदी इन मुद्दों से घिर गए हैं और इसके कारण इतने कमजोर पड़ गए हैं कि वे विपक्ष का सामना नहीं कर सकते हैं। इस सरकार ने देश को जो नुकसान पहुंचाया है, गुजरात विधानसभा चुनाव में उससे जुड़े सवालों से बचने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र समय पर नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सत्र निर्धारित समय पर कराने की बजाए विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद कराए जा रहे हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का यह आरोप गलत है कि पहले भी विधानसभा चुनाव के कारण संसद का सत्र टाला गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा गुजरात विधानसभा के पिछले चुनाव का हवाला दे रही है लेकिन वह गलत है और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनाव में भाजपा का कालाधन, कांग्रेस का आरोप