नोटबंदी ने भ्रष्टाचार पर की कड़ी चोट : डॉ. महेश
नोएडा। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला जरूरी था। उन्होंने कहा कि भारी विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह फैसला लेकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया है तथा जीएसटी लागू करके एक समान कर व्यवस्था लागू की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने यह बात शुक्रवार को यहां नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन (एनएमए) द्वारा 'भारत में व्यापार के अवसरों के लिए उभरते ट्रेंड' थीम पर सालाना प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देश व समाज के विकास के लिए कड़वे फैसले लेने की आवश्यकता होती है। ऐसा नहीं है कि पूर्व में नोटबंदी जरूरी नहीं थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय भी नोटबंदी की मांग उठी थी। बावजूद इसके इच्छाशक्ति न होने तथा चुनावों में हार के भय से वे इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाईं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के पुरजोर विरोध के बावजूद नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला लेकर देश को आर्थिक मामलों में मजबूत बनाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार और कालेधन पर कड़ा प्रहार किया है। नोटबंदी का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। भारत दुनिया के सामने तेजी से उभरती आर्थिक शक्ति बना है। (भाषा)