• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Assets worth more than Rs 44 crore seized in bank fraud case
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (23:56 IST)

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Enforcement Directorate
Bank Loan Fraud Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। धन शोधन का मामला 1392.86 करोड़ रुपए के बैंक ऋण धोखाधड़ी के लिए एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी पर आधारित है।
हरियाणा के 65 वर्षीय सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं। कांग्रेस ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है। चार बार के विधायक और व्यवसायी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के धर्मबीर सिंह से 41000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए।
ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्की में राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की ‘संस्थाओं’ की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99ए में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़ जमीन शामिल है। सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और आईएलडी समूह से जुड़ी संस्थाओं के दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित फ्लैट और भूमि को भी कुर्क किया गया है।
 
धन शोधन का मामला 1,392.86 करोड़ रुपए के बैंक ऋण धोखाधड़ी के लिए एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी के अनुसार, कोल्ड-रोल्ड स्टील का उत्पादन करने वाली एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड को 2018 में ‘इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड’ (आईबीसी) के तहत दिवाला कार्यवाही में शामिल किया गया था और अंततः इसे किसी अन्य कंपनी द्वारा खरीद लिया गया था।
एजेंसी ने दावा किया कि सिंह से जुड़ी संस्थाओं को इस कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से अर्जित किए गए धन से 19 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। ईडी ने कहा, राव दान सिंह और उनके परिवार के सदस्य अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी