बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Three thousand school kids to get free of cost refreshment in Green Park Stadium
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (19:09 IST)

मुफ्त चाय नाश्ता मिलेगा कानपुर टेस्ट में 3000 स्कूली बच्चों को

तीन हजार स्कूली बच्चों को नाश्ता पानी के साथ मैच दिखायेगा यूपीसीए

मुफ्त चाय नाश्ता मिलेगा कानपुर टेस्ट में 3000 स्कूली बच्चों को - Three thousand school kids to get free of cost refreshment in Green Park Stadium
INDvsBANकरीब तीन साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा ग्रीनपार्क प्रशासन शुक्रवार से शुरु हो रहे भारत बांग्लादेश मैच के दौरान हर दिन तीन हजार स्कूली छात्र छात्राओं को नाश्ते पानी के साथ फ्री में मैच दिखायेगा।ग्रीनपार्क के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया।

उन्होने कहा “ हमने तय किया है कि क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले नौनिहालों को हम पूरे पांच दिन मुफ्त में मैच दिखायेंगे। इसके लिये तीन हजार सीटें रिजर्व रखी जा रहीं हैं। इतना ही नहीं, हम उनके खानपान का भी प्रबंध करेंगे। इसके पीछे हमारा मकसद खेल के प्रति स्कूली छात्र छात्राओं में उत्साह का संचार करना ह

उन्होने बताया कि ग्रीनपार्क में पिछले एक महीने में जीर्णोद्धार का काम पूरी तेजी से किया गया, परिणामस्वरुप स्टेडियम में दर्शक दीर्घा की क्षमता अब 26 हजार सात हो गयी है। एक महीने पहले तक यहां सिर्फ 18 हजार दर्शकों के बैठने का स्थान था। सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करते हुये ग्रीनपार्क प्रशासन यह उपलब्धि हासिल कर सका है।

कपूर ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और आज सुबह तक टिकट खिड़की में एक करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये मैच में यह राशि बामुश्किल 93 लाख रुपये थी।

उन्होने कहा कि ग्रीन मैच की थीम पर स्टेडियम में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और पूरे स्टेडियम परिसर को पालीथिन मुक्त घोषित किया गया है। स्टेडियम में प्लास्टिक की बोतलें और अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि पीने के पानी और खाद्य पदार्थो की स्टेडियम में भरपूर व्यवस्था होगी।कपूर ने कहा कि मैच प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शुरु होगा जिसके लिये दर्शकों को प्रवेश सुबह आठ बजे से मिलना शुरु हो जायेगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कानपुर टेस्ट में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव