ट्रंप ने TikTok के संचालन को 75 दिन बढ़ाने के शासकीय आदेश पर किए हस्ताक्षर
TikTok operation in America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वीडियो साझा करने वाले मंच 'टिकटॉक' (TikTok) के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। अमेरिका में 'टिकटॉक' के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। अमेरिका में 'टिकटॉक' पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को शनिवार को बंद किया गया था।
ALSO READ: क्या एलन मस्क खरीदेंगे टिकटॉक? ट्विटर के बाद अब इस चीनी ऐप पर नजर
यह कहा ट्रंप ने आदेश में : ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित शासकीय आदेश में कहा गया कि मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉकक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं। अमेरिका में 'टिकटॉक' पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को शनिवार को बंद किया गया था।(भाषा)
ALSO READ: अमेरिका में प्रतिबंध लागू होने के बाद टिकटॉक बंद
Edited by: Ravindra Gupta