मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump pardons US Capitol attackers
Last Updated :वॉशिंगटन , मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (10:11 IST)

ट्रंप ने यूएस कैपिटल के हमलावरों को दिया क्षमादान, उपराष्ट्रपति वेंस नाराज

संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण को लेकर आशंका पैदा हो गई थी

ट्रंप ने यूएस कैपिटल के हमलावरों को दिया क्षमादान, उपराष्ट्रपति वेंस नाराज - Donald Trump pardons US Capitol attackers
Donald Trump granted clemency: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वे 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन परिसर (यूएस कैपिटल) पर हुए हमले के आरोपियों एवं अपने लगभग 1,500 समर्थकों को क्षमादान दे रहे हैं। दूसरी ओर इसे लेकर उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने विरोध जताया है।ALSO READ: क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय
 
 ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले ही दिन अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का उपयोग किया और इस प्रकार से अमेरिकी न्याय विभाग के इतिहास में किसी मामले से जुड़ी सबसे बड़ी जांच और अभियोजन को समाप्त कर दिया।ALSO READ: राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया पहला ऑर्डर, संबोधन में क्या बोले
 
ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था : ट्रंप का यह कदम अपेक्षित था, क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था। संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण को लेकर आशंका पैदा हो गई थी।ALSO READ: Trump Oath Ceremony : शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात
 
450 मामलों को बंद करने का भी निर्देश : ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को 6 जनवरी के प्रतिवादियों के खिलाफ दायर लगभग 450 मामलों को बंद करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास तथा कार्यालय) में वापसी से पहले कहा था कि वे 6 जनवरी के प्रतिवादियों के प्रत्येक मामले पर गौर करेंगे।ALSO READ: मां की बाइबल से शपथ लेंगे ट्रंप, जानिए क्यों है उनके लिए खास?
 
उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने जताया विरोध : वहीं उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दंगे के दौरान हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को स्पष्ट रूप से माफ नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप ने दंगाइयों को देशभक्त करार दिया था कहा था कि न्याय विभाग ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान के घर आरोपी को ले गई पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन