• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America can take some more steps against China
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (11:05 IST)

चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठाएगा अमेरिका, कर रहा है तैयारी...

चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठाएगा अमेरिका, कर रहा है तैयारी... - America can take some more steps against China
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका चीन के खिलाफ और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है हालांकि राष्ट्रपति के इन कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद से अमेरिका एवं चीन के बीच संबंधों में तनाव बहुत बढ़ गया है। कोविड-19 को लेकर ट्रंप ने चीन पर कई आरोप लगाए हैं।

हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर भी दोनों देशों के बीच मतभेद हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच तनाव के अन्य मुद्दे अमेरिकी पत्रकारों पर पाबंदी, उईगर मुस्लिमों के प्रति चीन का बर्ताव और तिब्बत में उसके कदम हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने बुधवार को कहा, कुछ कदम उठाए जाएंगे जो चीन से संबंधित होंगे। इसकी मैं पुष्टि कर सकती हूं।व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री समेत ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हाल में ऐसे बयान दिए थे जिनसे संकेत मिलते हैं कि राष्ट्रपति आगामी दिनों में चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठा सकते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि राष्ट्रपति की नजर टिकटॉक, वीचैट और कुछ अन्य एप्लीकेशन पर है जिनका इस्तेमाल चीन की सरकार कथित तौर पर अमेरिकियों के निजी और व्यक्तिगत डेटा हासिल करने के लिए कर रही है।
सांसद मैट गेट्ज ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका को इस तथ्य को देखते हुए और अधिक तैयार, सावधान और सतर्क रहना चाहिए कि चीन एक शत्रु है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी 10,750 के पार