• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका ने दिया चीन को झटका, शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्टेड
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (00:08 IST)

अमेरिका ने दिया चीन को झटका, शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया

America | अमेरिका ने दिया चीन को झटका, शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्टेड
वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्ट (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।
अमेरिका ने यह कदम कंपनी के चीन की सेना के साथ कथित संबंधों की वजह से उठाया है। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि हम अमेरिकी प्रौद्योगिकी की अनुमति प्रतिकूल सेना के निर्माण में मदद के लिए नहीं देंगे। इस वजह से एसएमआईसी को अमेरिका सरकार की काली सूची में डाला गया है। एसएमआईसी ने इससे पहले कहा था कि उसका चीन की सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।
 
वाणिज्य मंत्रालय चीन की सेना को समर्थन और चीन की सरकार से संबंध के लिए 60 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल रहा है।हालांकि इन कंपनियों में एसएमआईसी सबसे बड़ा नाम है। इस कार्रवाई का मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को एसएमआईसी को जटिल प्रौद्योगिकी बेचने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। (भाषा)