• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. All passengers dead as plane crashes into Macedonia
Written By
Last Modified: स्कोपजे , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (09:00 IST)

मेसीडोनिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह मरे

Plane accident
स्कोपजे। मेसीडोनिया की राजधानी स्कोपजे के समीप एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इटली के चार और कोसोवो के दो नागरिक मारे गए।
 
राष्ट्रीय जन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख मिटको चावकोव ने बताया कि जर्मनी में पंजीकृत, दो इंजन वाला पाइपर सेनेसा विमान कल स्कोपजे से करीब 20 किमी दूर कोजले के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
चावकोव ने बताया कि विमान में इटली के चार और कोसोवो के दो नागरिक सवार थे। विमान इटली के त्रेविसो हवाई अड्डे से कोसोवो की राजधानी प्रिस्टीना जा रहा था। उन्होंने ईंधन भरवाने के लिए स्कोपजे में उतरना था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
युवती के साथ बलात्कार कर बनाया था वीडियो