मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. aleins dead body found in cusco peru mexico scientists claims 1800-year old non human corpses
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (17:57 IST)

video : Aleins की 1800 साल पुरानी लाश मिली, वैज्ञानिकों ने किए बड़े दावे

video  : Aleins  की 1800 साल पुरानी लाश मिली, वैज्ञानिकों ने किए बड़े दावे - aleins dead body found in cusco peru mexico scientists claims 1800-year old non human corpses
Aleins  को लेकर दुनियाभर में कई थ्योरियां सामने आ चुकी हैं। इस बीच मैक्सिको में आए नए मामले से अब नई बहस शुरू हो गई है। मैक्सिको की संसद में मंगलवार को दो एलियंस से शव का प्रदर्शन किया गया। इन्हें लेकर यह दावा किया गया कि ये दोनों शव 1000 साल से अधिक पुराने हैं। इन लाशों के बारे में कहा गया कि इन्हे पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है। 
अमेरिका करता रहा है दावा : हाल ही में एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रुश (David Grusch) ने इस बात का दावा किया था कि अमेरिका के पास लंबे समय से एलियन की मौजूदगी का सबूत है और अमेरिका इसे पूरी दुनिया से छिपाता रहा है।
1800 साल से ज्यादा पुराने शव : मैक्सिको की संसद में मंगलवार (12 सितंबर) को दो गैर-मानव प्राणियों के अवशेष, जिन्हें आसान भाषा में एलियंस का शव भी कहा जा सकता है। ऐसा दावा किया गया है कि इन दोनों शव को पेरू के कुस्को में 2017 में बरामद किया गया था, जो तकरीबन 700 साल और 1800 साल पुराने हैं। इन दोनों एलियन के हाथों में तीन उंगलियां और लंबे सिर थे।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
2050 तक 20 फीसदी बढ़ जाएगी तूफानों की तीव्रता, रिसर्च में हुआ खुलासा