शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:23 IST)

अफगानिस्तान में संघर्ष में 21 सैनिक व 15 आतंकी मरे

अफगानिस्तान में संघर्ष में 21 सैनिक व 15 आतंकी मरे - Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बदगीस में सुरक्षा बलों तथा तालिबानी आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 21 जवान और 15 आतंकवादी मारे गए।
 
 
प्रांतीय परिषद के अधिकारी अब्दुल अजीज बेग ने बताया कि रविवार की रात को कदिस जिले के करजागई इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर बड़ी संख्या में आतंकवादियों ने हमला कर 3 सैनिकों तथा स्थानीय पुलिस (एएलपी) के 11 जवानों की हत्या कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकवादी भी मारे गए। अफगान सरकार ने वर्ष 2010 में पूरे देश में गांवों तथा जिलों में सुरक्षा को लेकर एएलपी या सामुदायिक पुलिस का गठन किया है़, विशेषकर उन इलाकों में जहां सेना और पुलिस की मौजूदगी सीमित है।
 
इसके अलावा आब कमारी जिले के गंदाब इलाके में देर रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एएलपी के 7 जवान मारे गए तथा 9 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए और घायल हुए लेकिन उनकी सही संख्या का पता नहीं चल सका, क्योंकि आतंकवादी सभी हताहतों को अपने साथ लेकर चले गए।
 
काबुल से 555 किलोमीटर स्थित इस प्रांत में लंबे अरसे से सुरक्षा बलों तथा तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष जारी है। 4 साल पहले विदेशी बलों की वापसी के बाद से सरकार विरोधी लड़ाकों की ओर से अफगान सुरक्षा बलों पर हमलों में वृद्धि के कारण हिंसक वारदातें बढ़ रही हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दर्दनाक.. भूख से व्याकुल बच्चे ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर, एनसीपीसीआर टीम करेगी जांच