अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने इस्लामी विद्वानों को बनाया निशाना, 50 की मौत
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर ने बड़ी संख्या में एकत्र इस्लामी विद्वानों को निशाना बनाया, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि हमले में लगभग 83 लोग घायल हो गए जिनमें से 20 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने कहा, हमले के पीड़ित दुर्भाग्यवश धार्मिक विद्वान थे जो पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए थे।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे इस्लामी मूल्यों और पैगंबर मोहम्मद के अनुयायियों पर एक हमला बताया है।