आतंकियों के हमले में 18 सीरियाई सैनिकों की मौत
मॉस्को। सीरिया के लातकिया प्रांत में आतंकवादियों ने सीरियाई सेना पर बमवर्षा करके 18 सैनिकों को मार गिराया और 1 को घायल कर दिया। सीरिया में रूस समन्वय केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी। केंद्र के प्रमुख लेफ्टिनेंट व्लादिमीर स्वचेंको के अनुसार इदलिब युद्ध तीव्रता में कमी वाले जोन में अवैध सैन्य संघर्षविराम का उल्लंघन भी जारी है।
स्वचेंको ने कहा कि लातकिया प्रांत के शफसारा में गोलाबारी से सीरियाई सेना के 18 सैनिक मारे गए हैं। अलेपो प्रांत के ताल अलुश में गोलाबारी से 1 सैनिक घायल हुआ है तथा रूस ने मानवीय मदद पहुंचाते हुए देर-एज-जोर प्रांत के सलहियाद में 450 फूड सेट का वितरण किया है। करिम-हन जिले में कई टन ब्रेड पहुंचाई गई है। (वार्ता)