• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cloud burst triggers landslide in Uttarkashi
Last Updated :उत्तरकाशी , रविवार, 29 जून 2025 (17:17 IST)

उत्तरकाशी में बादल फटा, 2 मजदूरों की मौत, 7 लापता, चारधाम यात्रा स्थगित

प्राकृतिक आपदाओं की आशंका के मद्देनजर चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।

Uttarkashi
लगातार बारिश के बीच उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बड़कोट क्षेत्र में पालीगाड़ और ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा सात अन्य लापता हो गए। इस बीच, प्रदेश में वर्षा और उसके कारण भूस्खलन सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं की आशंका के मद्देनजर चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।
उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यहां बताया कि रविवार तड़के करीब तीन बजे हुई घटना में लापता हुए मजदूरों के शव बरामद हो गए हैं। ये शव घटनास्थल से 18 किलोमीटर दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के पास मिले। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि पानी और मलबे के साथ बह गए सात अन्य लापता मजदूरों को ढूंढने के लिए पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य चला रही हैं।
 
सिलाईबैंड के पास एक होटल के निर्माण कार्य में लगे 29 मजदूर वहीं रहते थे जिनमें से 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। उत्तरकाशी के कलेक्टर प्रशांत आर्य ने कहा कि होटल के पास यह एक नया भूस्खलन क्षेत्र विकसित हुआ है। बड़कोट के थाना प्रभारी दीपक कठेत ने बताया कि हादसे में लापता मजदूर नेपाली मूल के हैं।
 
बादल फटने के बाद से सिलाई बैंड के अलावा यमुनोत्री राजमार्ग दो से तीन अन्य जगहों पर भी बंद है जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम खोलने के प्रयास में जुटी है। वहीं, ओजरी के पास सड़क संपर्क टूट गया है।
 
जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है जबकि स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है।
जानकारी में कहा गया है कि कुथनौर में भी अतिवृष्टि तथा बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है और खेतों में मलबा भर गया है। हांलांकि, कुथनौर मे फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है।
 
24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही बारिश की स्थिति की जानकारी लेने के लिए स्वयं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे हैं। इस बीच, लगातार जारी वर्षा और उससे आपदाओं की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया।
 
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने यहां कहा कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की यात्रा को लेकर निर्णय सोमवार को मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के पश्चात लिया जाएगा।
 
आयुक्त ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें।
 
पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण कई जगह मार्ग भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हैं जिस कारण गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारानाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने तथा इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है।
 
प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी गयी है कि बहुत जरूरी न होने पर बारिश के दौरान यात्रा न करें और सुरक्षित स्थान पर रूक कर बारिश के बंद होने की प्रतीक्षा करें। इनपुट भाषा  Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Jagannath Rath Yatra Stampede : जगन्नाथ रथयात्रा भगदड़ मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी