शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq Diela Salahuddin province
Written By
Last Modified: रविवार, 18 नवंबर 2018 (16:23 IST)

इराक में हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत

इराक में हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत - Iraq Diela Salahuddin province
बगदाद। इराक के दियाला और सलाहुद्दीन प्रांतों में वायुसेना के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 10 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी है।
 
 
इराक की संयुक्त कमान अभियान के प्रवक्ता याहया रसूल ने जारी एक बयान में कहा कि इराकी वायुसेना ने आईएस के 2 ठिकानों तथा 3 बंकरों को निशाना बनाकर बमबारी की जिसमें शिरकात शहर के समीप गानूस गांव में इस्लामिक स्टेट के 10 आतंकवादी मारे गए हैं।
 
इसके अलावा वायुसेना ने प्रांत के उत्तरी क्षेत्र हिमरीन में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें एक ठिकाना तबाह हो गया और 4 मोटरसाइकलें नष्ट हो गई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आतंकियों के हमले में 18 सीरियाई सैनिकों की मौत