इराक में हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत
बगदाद। इराक के दियाला और सलाहुद्दीन प्रांतों में वायुसेना के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 10 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी है।
इराक की संयुक्त कमान अभियान के प्रवक्ता याहया रसूल ने जारी एक बयान में कहा कि इराकी वायुसेना ने आईएस के 2 ठिकानों तथा 3 बंकरों को निशाना बनाकर बमबारी की जिसमें शिरकात शहर के समीप गानूस गांव में इस्लामिक स्टेट के 10 आतंकवादी मारे गए हैं।
इसके अलावा वायुसेना ने प्रांत के उत्तरी क्षेत्र हिमरीन में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें एक ठिकाना तबाह हो गया और 4 मोटरसाइकलें नष्ट हो गई हैं। (वार्ता)