• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Children drank pesticide
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:55 IST)

दर्दनाक.. भूख से व्याकुल बच्चे ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर, एनसीपीसीआर टीम करेगी जांच

Pesticides
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भूख से व्याकुल एक बच्चे के कथित रूप से कीटनाशक पीने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


एनसीपीसीआर के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम तैनात की गई है। बच्चे की उम्र का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना कथित रूप से 31 दिसंबर को हुई।

भूख से व्याकुल बच्चे को बार-बार मांगने पर भी स्थानीय दुकान से गेहूं नहीं मिला। बच्चा जब भूख सह नहीं पाया तो उसने कीटनाशक पी लिया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि एनसीपीसीआर टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।