रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. floor cleaners can make your child fat research
Written By

बच्चों में मोटापे की समस्या बढ़ा सकता है घर में कीटनाशकों का इस्तेमाल

floor cleaners can make your child fat
शोधार्थियों ने दावा किया है कि घरों में साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीटाणुनाशक और अन्य केमिकल बच्चों में मोटापे की समस्या बढ़ा सकती हैं।
 
एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि फिनाइल, हार्पिक, लाइजोल और इस तरह के अन्य उत्पाद बच्चों के‘गट माइक्रोब्स’(मानव के पाचन तंत्र में रहने वाले सूक्ष्म जीव) में बदलाव कर बच्चों में वजन बढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ा सकते हैं।
 
कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में इस बारे में एक अध्ययन प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन के लिए कनाडा की अल्ब्रेटा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने 3-4 महीने की आयु के 757 शिशुओं के ‘गट माइक्रोब्स’का विश्लेषण किया।
 
अध्ययन के दौरान घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले कीटाणुनाशक, सफाई सामग्री और अन्य पर्यावरण हितैषी उत्पाद के प्रभावों का विश्लेषण करते हुए बच्चों का वजन मापा गया।
 
अध्ययन में यह पाया गया कि घरों में कीटाणुनाशकों का ज्यादा इस्तेमाल किए जाने से 3-4 माह की आयु वाले बच्चों के ‘गट माइक्रोब्स’में बदलाव आया। उन्होंने पाया कि अन्य डिटर्जेंट और सफाई में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों का भी बच्चों पर ऐसा ही प्रभाव पड़ा। (भाषा)