• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 7 afghans dies Kabul airport
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (13:29 IST)

काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 7 अफगान नागरिकों की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 7 अफगान नागरिकों की मौत - 7 afghans dies Kabul airport
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है।
 
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
 
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं।

पेंटागन ने सुरक्षा खतरों ने काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकी नागरिकों और अन्य लोगों की निकासी प्रक्रिया को धीमा कर दिया, क्योंकि हजारों लोग देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल है।
 
पेंटागन ने कहा कि 6 अमेरिकी सैन्य सी-17 विमान और 32 चार्टर उड़ानें पिछले 24 घंटों में काबुल हवाईअड्डे से रवाना हुईं। सैन्य विमानों में सिर्फ 1,600 लोग ही सवार हो पाए।
ये भी पढ़ें
भारत पहुंचते ही भावुक हुआ अफगानिस्तान का सिख सांसद, रोते हुए कहा- सब कुछ खत्म हो गया