• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ro Khanna
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अगस्त 2021 (10:51 IST)

रो खन्ना बोले, तालिबान को रोकने में अब और भी महत्वपूर्ण है भारत-अमेरिका साझेदारी

रो खन्ना बोले, तालिबान रोकने में अब और भी महत्वपूर्ण है भारत-अमेरिका साझेदारी | Ro Khanna
वॉशिंगटन। अमेरिका के प्रभावशाली सांसद भारतवंशी रो खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान और आतंकवाद को रोकने के लिए भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

 
प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली से सांसद खन्ना ने ट्वीट किया कि अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी तालिबान को रोकने और आतंकवाद पर काबू करने में अब कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। डेमोक्रेट खन्ना सदन में कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी कॉकस के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह भारत कॉकस के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।(भाषा)