शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. IS on Taliban in Afghanistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अगस्त 2021 (07:52 IST)

IS ने तालिबान को बताया नकली जेहादी, कहा- अमेरिका ने सौंपी कमान

IS
काबुल। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर सवाल उठाए हैं। इस संगठन ने दावा तालिबान को नकली जेहादी बताते हुए दावा किया कि वहां कोई जीत हासिल नहीं हुई है। अमेरिका ने अफगानिस्तान की कमान उन्हें सौंप दी है।
 
IS ने अपने साप्ताहिक अख़बार अल-नबा ने अपने संपादकीय में कहा कि ये अमन के लिए जीत है, इस्लाम के लिए नहीं। ये सौदेबाज़ी की जीत है न कि जिहाद की।
 
आईएस ने नए तालिबान को इस्लाम का नक़ाब पहने एक ऐसा बहुरूपिया करार दिया जिसका इस्तेमाल अमेरिका मुसलमानों को बरगलाने और क्षेत्र से इस्लामिक स्टेट की उपस्थिति खत्म करने के लिए कर रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। आईएस समर्थक ये आरोप लगाते रहे हैं कि तालिबान अमेरिका के गंदे कामों को अंजाम दे रहा है।
 
आईएस ने दावा किया कि वे जिहाद के नए चरण की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि उनका अगला टारगेट क्या है।
 
ये भी पढ़ें
Weather Update : दिल्ली में भारी वर्षा से कई स्थानों पर भरा पानी, लोग परेशान