मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 7.5 magnitude earthquake hits Peru
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 नवंबर 2021 (08:47 IST)

पेरू में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप, आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, 12 लोग घायल

earthquake
ब्यूनस आयर्स। पेरू के उत्तरी क्षेत्र में आए भूकंप के तेज झटकों के कारण कम से कम 12 लोग घायल हो गए है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल डिफेंस (आईएनडीईसीआई) ने यह जानकारी दी है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
 
आईएनडीईसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि भूकंप से 362 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त और 76 नष्ट हो गए हैं, इसके कारण 12 लोग घायल हो गए हैं। रविवार की सुबह यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि उत्तरी पेरू में 7.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। पड़ोसी इक्वाडोर में इमारतों क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है।
 
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के कारण पेरू में 7 चिकित्सा संस्थानों और 13 चर्चों को क्षतिग्रस्त हो गए तथा, सड़कें और बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुईं।
ये भी पढ़ें
पढ़िए विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, देना होगी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री