शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6.5 magnitude earthquake hits Taiwan
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (09:37 IST)

ताइवान में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

ताइवान में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं - 6.5 magnitude earthquake hits Taiwan
ताइपे। ताइवान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप दोपहर 1 बजकर 11 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 11 मिनट) पर आया और इसका केंद्र उत्तर-पूर्वी तट के पास ताइपे से करीब 35 किलोमीटर (22 मील) दूर यिलान शहर के पास था।
 
ब्यूरो ने बताया कि भूकंप की पहली घटना के कुछ सेकंड बाद 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। ताइपे मेट्रो प्रणाली ने अस्थायी रूप से सेवा निलंबित कर दी है। तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें
पत्नी को पुरुष डॉक्टर ने लगाई कोविड वैक्सीन, गुस्साए नेता ने गवर्नर को जड़ा थप्पड़