गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather updates there will be rain in these parts of the country
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (08:01 IST)

Weather Update : कहीं हल्की-कहीं भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल

Weather Update : कहीं हल्की-कहीं भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल - weather updates there will be rain in these parts of the country
नई दिल्ली। लौटता मानसून कई राज्यों में जमकर बरस रहा है। उत्तराखंड में बारिश के बाद अब बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए भी मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में आज भी बर्फबारी से मौसम प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग इसकी निगरानी कर रहा हैं और इसके बारे में चेतावनी भी जारी की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि शहर में कई जगहों पर लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर दक्षिण दिल्ली में पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में पानी भर जाने के कारण महरौली-बदरपुर रोड को बंद किए जाने की सूचना साझा की और यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा। निगम अधिकारियों के मुताबिक, किराड़ी, रोहतक रोड और नांगलोई में जलभराव की शिकायतें मिलीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कहीं से भी भारी जलभराव की सूचना नहीं है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 57 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 दिनों बाद कोई वृद्धि नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम