गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Harish Rawat's statement regarding cabinet minister Harak Singh Rawat
Last Modified: शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (21:57 IST)

हरीश रावत बोले- हरक मेरे दोषी हैं ही नहीं तो माफी कैसी?

हरीश रावत बोले- हरक मेरे दोषी हैं ही नहीं तो माफी कैसी? - Harish Rawat's statement regarding cabinet minister Harak Singh Rawat
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की माफी मांगे जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरक मेरे दोषी हैं ही नहीं तो माफी कैसी? हरीश रावत के अनुसार, वे मेरे छोटे भाई हैं, मैंने तो उन्हें बहुत पुचकारा था लेकिन दिक्कत यह रही कि मेरे पास देने के लिए हरे-हरे नोट नहीं थे। इसलिए कुछ बल्द और बकरियां फिर भी चली ही गईं।

हरीश रावत के अनुसार, वे सब मेरे नहीं उत्तराखंड की जनता और लोकतंत्र के अपराधी हैं।इसलिए एक बार जनता से ही कह दें कि आइंदा ऐसा नहीं करेंगे। बागियों के कांग्रेस में वापस आने पर उनके द्वारा लगाए वीटो के बाबद उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को यह तय करना है कि पार्टी में किसको लेना है और किसको नहीं।

हरीश रावत ने आज अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की राज्य में जीत का दावा किया।हरीश रावत ने कहा कि आपदा के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है।अब तक 32 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा कर चुकी है।अब कांग्रेस प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर फिर परिवर्तन यात्रा करेगी।

रावत ने कहा कि विधानसभा में जीतने वाले युवा और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे।हरीश के अनुसार, कांग्रेस अब पूर्व सैनिकों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के सम्मेलन भी आयोजित करेगी।

इस मौके पर हरीश रावत के साथ मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल और बीजेपी के अन्य विधायक लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं। मुश्किल समय में कांग्रेस का साथ देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हितों को देखते हुए कांग्रेस इनको लेने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों के साथ अमित शाह की बैठक, बोले- आतंक के खिलाफ जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस नीति