• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 47 people died in landslide in China
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (12:25 IST)

बिजली कड़की, पहाड़ दरके, China में लैंडस्लाइड से 47 लोगों की मौत, 500 मलबे में दबे

China Land Slide
China Land Slide: चीन (China) के लोग हाल ही आए भूकंप (Earthquake) की त्रासदी से उभरे नहीं थे कि भूस्खलन (Land Slide) हो गया, जिसके मलबे में 500 से ज्यादा लोग दब गए। 47 लोगों के शव मिल चुके हैं। मलबे के नीचे से लोगों को निकालने का काम चल रहा है। लैंड स्लाइड के बाद तबाही के मंजर का वीडियो X हैंडल पर वायरल हो रहा है।
200 बचावकर्मी जुटे: चीन के शिन्हुआ न्यूज चैनल के मुताबिक आज 22 जनवरी की सुबह करीब 5:51 बजे दक्षिण चीन के झेनक्सिओनग काउंटी में तांगफैंग शहर के अंतर्गत आने वाले गांव लियांगशुई में लैंड स्लाइड हुआ। इसके मलबे में पूरा गांव दब गया। जैसे ही लैंड स्लाइड की खबर फैली, बचाव दल कर्मी मौके पर पहुंच बए। करीब 200 बचाव कर्मी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इस समय राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो में नारंगी जंपसूट और हेलमेट पहने आपातकालीन बचाव कर्मचारियों को बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों के बीच ढही हुई चिनाई के ढेर को उठाते हुए देखा जा सकता है।
पीपुल्स डेली चाइना के मुताबिक चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में लैंड स्लाइड होना आम बात है, क्योंकि यहां खड़े पहाड़ हिमालय के पठान से टकराते हैं, लेकिन हर बार यह तबाही मचाता है।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हुआ अयोध्या का रूपांतरण