शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. आईलैंड पर 33 साल का अकेलापन, पशु-पक्षियों से थी दोस्ती
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (22:16 IST)

आईलैंड पर 33 साल का अकेलापन, पशु-पक्षियों से थी दोस्ती

island | आईलैंड पर 33 साल का अकेलापन, पशु-पक्षियों से थी दोस्ती
अकेले रहना बड़ा मुश्किल होता है लेकिन जब आप एक द्वीप में अकेले रह रहे हों तो पता चलता है कि जिंदगी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं जिसमें हीरो आखिर में घर पहुंचकर वाइन का गिलास थामकर बैठा होगा। एक इतालवी नागरिक 33 वर्षों तक अकेले ही एक आईलैंड में रह चुके हैं। वो कुछ बिल्लियों और परिंदों के साथ रहते थे। 3 दशकों से इस आईलैंड पर उनका एक भी इंसानी दोस्त नहीं था। बल्कि उन्होंने परिंदों और बिल्लियों से दोस्ती कर रखी थी।

 
उनका नाम माऊरो मोरांडी हैऔर व बुडेली के सार्डिनियन आईलैंड में 33 वर्षों तक रहे। उनकी उम्र अब 82 वर्ष है। ज्यादातर हिस्सा उन्होंने अपनी लाइफ का अकेले ही इस द्रीप में बिताया है। लेकिन अब उन्हें शहर को जाना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इस एरिया को पर्यावरण वेधशाला घोषित किया जा चुका है लिहाजा अथॉरिटी के कहने पर उन्हें आईलैंड छोड़कर जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें
Firecrackers Ban: दिल्ली में अगले साल 1 जनवरी तक पटाखे फोड़ने व बेचने पर प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा आदेश