• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 students of Indian origin killed in road accident in America
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2024 (15:59 IST)

अमेरिका में भीषण कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 3 छात्रों की मौत

अमेरिका में भीषण कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 3 छात्रों की मौत - 3 students of Indian origin killed in road accident in America
वॉशिंगटन। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार पलट जाने से 3 भारतीय-अमेरिकी छात्रों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान श्रिया अवसारला, अन्वि शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में की गई है, जो पिछले सप्ताह अल्फारेटा में वेस्टसाइड पार्कवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सवार थे।

 
घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर यह माना जा रहा है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया थाजिसके बाद कार पलट गई। कार में सवार 2 लोग (जोशी और अवसारला) घटनास्थल पर मृत पाए गए। बाकी 3 लोगों को इलाज के लिए नॉर्थ फुल्टन अस्पताल ले जाया गया। अल्फारेटा पुलिस ने एक बयान में कहा कि शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र और वाहन चालक रित्वक सोमपल्ली तथा अल्फारेटा हाईस्कूल के छात्र मोहम्मद लियाकत की पहचान घायल हुए अन्य 2 छात्रों के रूप में की गई। बयान के मुताबिक सभी की उम्र 18 साल थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या, कोलकाता में मिला शव